वाराणसी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, वाराणसी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विधानसभा अजगरा क्षेत्र में दो दिवसीय विधायक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन 10 और 11 नवंबर को एस.बी. सिंह स्पोर्ट्स एकेडमी, मुनारी में किया गया।खेल मैदान में युवा जोश और जज़्बे का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कुश्ती, फुटबॉल, बैडमिंटन और जूडो की स्पर्धाओं में प्रतिभागियों ने ऐसा प्रदर्शन किया कि दर्शक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे। फुटबॉल में एस.बी.एस. स्पोर्ट्स एकेडमी और पुवारी कला टीम ने अपनी बेहतरीन टीम वर्क से विजयी शिखर छुआ, वहीं सीबीएस स्पोर्ट्स अकैडमी ने सीनियर वर्ग में अपने दमदार प्रदर्शन से खिताब पर कब्जा जमाया। बैडमिंटन कोर्ट पर आदर्श कुमार, माया, शिवम, जयप्रकाश, तेजस बरनवाल एवं रोहन ने शानदार खेल से सबका दिल जीत लिया। कुश्ती के अखाड़े में शिवम राजभर, दर्शन यादव, प्रतिमा यादव, अमन यादव, राकेश यादव, सुधा यादव, अंकित यादव, अरविंद यादव, संजीत यादव जैसे पहलवानों ने अपने जबरदस्त दांव-पेंच से मुकाबलों को रोमांचक बना दिया।वहीं महिला वर्ग में कोमल सोनकर, माया, प्रतिमा राजाराम यादव, सुधा यादव ने ताकत और संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा। कार्यक्रम के समापन समारोह में सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को खण्ड शिक्षा अधिकारी पंकज यादव ने सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी वीरेंद्र कुमार, रीना यादव, विवेक सिंह, आनंद कुमार (पीआरडी), जितेंद्र यादव, राम अवध यादव आदि उपस्थित रहे। खेलकूद प्रतियोगिता का सफल संचालन सहायक धनंजय द्वारा किया गया। युवा खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में नए सपनों की चमक यह संदेश दे रही थी कि ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं अब बड़े मंचों तक पहुँचने को तैयार हैं।









